औरैया // जिले में शासन की परिकल्पना अन्नपूर्णा भवन को सार्थक करने के लिए 75 माॅडल शाॅप बनाए जाने का काम चल रहा है तीन माह के अंदर 30 मॉडल शॉप बनकर तैयार हो गई हैं वहीं शेष 45 स्थानों पर रंगाई पुताई का कार्य जारी है आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पहले चरण में जिले के सातों ब्लॉकों में 10 -10 व नगर पालिका परिक्षेत्र में पांच मॉडल शॉप बनाई जानी हैं इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन और नगरीय क्षेत्र में सामुदायिक भवनों के नजदीक स्थान की उपलब्धता के आधार पर भवन बनाए जा रहे हैं। भवन निर्माण के लिए कम से कम 484 वर्ग फीट का दायरा सुनिश्चित किया गया है इसमें एक वृहद कक्ष जिसे भंडार के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा। साथ ही एक कमरा व बरामदा बनाया जा रहा है। योजना के तहत तीन माह के अंदर 30 दुकानों को धरातल पर उतार दिया गया है 45 दुकानों पर अभी काम जारी है अधिकारियों की माने तो दो माह के अंदर काम पूरा होकि  जाने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारी हैंडओवर प्रक्रिया पूरी होने के साथ इनके संचालन के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं अब कोटेदार बदलेंगे, लेकिन दुकान नही बदलेगी "राशन वितरण की व्यवस्था अभी तक कोटेदार अपने घरों से करते थे कोटेदार के बदल जाने पर दुकान भी बदल जाती थी मगर अब ऐसा नहीं होगा राशन वितरण कोटेदार के घर न होकर अब मॉडल शॉप में होगा" सरकारी राशन गोदाम से सीधे मॉडल शॉप पर पहुंचेगा जहां पर वितरण होगा,कोटेदार बदलते रहेंगे, लेकिन दुकान का स्थान नहीं बदलेगा यहां दुकानों पर तेल, नमक, साबुन समेत अन्य सामग्री की भी बिक्री होगी, ऑनलाइन कार्यों का भी संचालन होना है मनरेगा के तहत 8.65 लाख रुपये से निर्माण हुआ।

"अन्नपूर्णा भवन" के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत मिले बजट से काम कराया जा रहा है इसके लिए कुल 8.65 लाख रुपये खर्च किए गए 1.50 लाख रुपये ग्राम पंचायत निधि से जबकि शेष 7.15 लाख रुपये मनरेगा योजना से खर्च हो रहा। मनरेगा विभाग को इस काम का नोडल बनाया गया है अन्नपूर्णा भवनों के तैयार करने से लेकर हैंडओवर तक बारीकी से नजर रखी जा रही है मनरेगा डीसी रामदुलार का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के 30 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अन्य जगहों पर काम जारी है डेढ़ से दो माह में सभी मॉडल शॉप का निर्माण सुनिश्चित कर लिया जाएगा। जिसके साथ ही इन भवनों का हैंड ओवर होगारामदुलार, मनरेगा डीसी वहीं जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि फिलहाल अन्नपूर्णा भवनों का कई जगह काम पूरा हो गया है शासन के निर्देश मिलते ही दुकानों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने