मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी  अरविन्द सिंह के निर्देशन एवं कुशल मार्ग.दर्शन  में विकास खण्ड परिसर बलरामपुर में दिनांक 24 फरवरी 2024 को 45 जोड़ों तथा विकास खण्ड परिसर हरैयासतघरवां में 80 जोड़ों  तथा विकास खण्ड परिसर उतरौला, विकास खण्ड परिसर गैसड़ी में 73 जोड़ो कुल 288 जोड़ो का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 52  एवं 235 अन्य वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। 
कार्यक्रम में श्री पल्टूराम मा0 विधायक सदर बलरामपुर, श्री कैलाश नाथ शुक्ल मा0 विधायक तुलसीपुर, श्री राम प्रताप वर्मा मा0 विधायक उतरौला, श्री शैलेश कुमार सिंह उर्फ ‘‘शैलू’ मा0 पूर्व विधायक गैसड़ी,  प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष श्री डी०पी०सिंह बैस व सभी मा0 ब्लांक प्रमुख एवं सभी नगर पंचायत चेयरमैन  प्रधानगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा सभी विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी विवाहित जोड़ो को शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये सामग्री किट, विकास खण्ड स्तर से गर्म शाॅल व मिष्ठान तथा प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह सकुशल एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया। सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गयी।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़ 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने