जौनपुर। 205 का चयन 407 ने किया प्रतिभाग रोजगार मेले में

जौनपुर। करंजाकला विकास खंड के परिसर में गुरुवार को द्वितीय चरण के विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 407 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 205 सफल प्रतियोगियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। 
       
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव खंड विकास अधिकारी रामदुलार रहे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेला से बेरोजगारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है एवं सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए किए गए कार्यों की सराहना की। कौशल विकास मिशन जौनपुर, आईटीआई, जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 28 फरवरी 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।

करंजाकला ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 17 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 205 अभ्यर्थियों को आफर लेटर दिया गया। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राजकीय आई.टी.आई. के प्रिंसिपल मनीष कुमार पाल, मेला प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक कौशल विकास मिशन प्रभात पाण्डेय, अखिलेश कुमार सिंह, सुनील कुशवाहा, आईटीआई के अनुदेशक एवं कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक अनूप पाण्डेय और गुरकुल ज्ञान के प्रशिक्षण प्रदाता ध्रुव पाठक समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।नअगला रोजगार मेला 09 फरवरी शुक्रवार को विकास खंड धर्मापुर परिसर में आयोजित होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने