मुख्यमंत्री ने जनपद संतकबीरनगर में कबीर मगहर महोत्सव-2024 के समापन अवसर पर
360 करोड़ रु0 की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
360 करोड़ रु0 की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने संत कबीरदास जी के समाधि स्थल पर पहुंच कर पुष्प अर्पित किये
सेफ सिटी इनिशिएटिव के तहत इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 600 जोड़ों को आशीर्वाद दिया
कबीर मगहर महोत्सव जनपद की स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करते हुए शासन की
योजनाओं को अंतिम पायदान के व्यक्ति से जोड़ने का सशक्त माध्यम बना: मुख्यमंत्री
योजनाओं को अंतिम पायदान के व्यक्ति से जोड़ने का सशक्त माध्यम बना: मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश बदल रहा, हमें नए भारत का दर्शन हो रहा
उ0प्र0 ने पिछले 06 वर्षों में 06 करोड़ लोगांे को
बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाने का काम किया
सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से गरीब को बिना
किसी भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा
जनपद संतकबीरनगर अपनी विकास यात्रा को तेजी के साथ आगे बढ़ा
रहा, बखीरा ताल को ईको टूरिज्म का केन्द्र बनाने की तैयारी की जा रही
राज्य सरकार ने यहां पर संत कबीर अकादमी का निर्माण किया
तामेश्वरनाथ धाम मंदिर के पुनरुद्धार और पर्यटन विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा
जनपद संतकबीरनगर मुख्यालय लखनऊ-गोरखपुर हाई-वे से
जुड़ा हुआ, जनपद का दक्षिणांचल राम जानकी मार्ग से जुड़ा,
उत्तरांचल में भी अच्छी कनेक्टिविटी की व्यवस्था
जनपद के अपने मेडिकल कॉलेज के लिए प्रशासन
को जमीन चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया
यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद संतकबीरनगर के लिए
भी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए, शीघ्र ही ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम से
इन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने जा रहे, इनसे जनपद के हजारों
नौजवानों को नौकरी और रोजगार की सुविधा उपलब्ध होगी
संतकबीरनगर के खलीलाबाद में आमी नदी के दूसरी तरफ गीडा का विस्तार हो
चुका, गीडा में भी रोजगार के अनेक अवसर यहां के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे
चुका, गीडा में भी रोजगार के अनेक अवसर यहां के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे
लखनऊ: 03 फरवरी, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कबीर मगहर महोत्सव जनपद संतकबीरनगर की पहचान है। संत कबीर के नाम पर ही इस जनपद को जाना जाता है। अयोध्या में 500 वर्षों के उपरान्त प्रभु श्रीरामलला के भव्य मंदिर में आगमन के बाद वह संतकबीरनगर जनपद में आए हैं। इस अवसर पर 360 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर भी उन्हें प्राप्त हुआ है। इनमें सुरक्षा, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा सड़क से जुड़ी हुई परियोजनाएं हैं, जो आम आदमी के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बनती है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद संतकबीरनगर में आयोजित कबीर मगहर महोत्सव-2024 के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जनपद संतकबीरनगर के विकास से सम्बन्धित 360 करोड़ रुपये लागत की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री जी ने सेफ सिटी इनिशिएटिव के तहत जनपद मुख्यालय पर बने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) का लोकार्पण भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद के 600 जोड़ों के वैवाहिक कार्यक्रम में विवाहित दम्पत्ति को सुख, समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इनमें 23 मुस्लिम जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री जी ने मगहर स्थित संत कबीरदास जी के समाधि स्थल पर पहुंच कर पुष्प अर्पित किये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कबीर मगहर महोत्सव जनपद की स्थापना और उसके पीछे के उद्देश्यों को पूरा करते हुए शासन की योजनाओं को अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति से जोड़ने का सशक्त माध्यम बना हैं। इसने अपनी लोक कला, लोक परम्परा, लोक संस्कृति तथा लोक गाथा को आगे बढ़ाया है। बहुत से ऐसे परिवार होंगे, जिनके पास पुरानी चीजें जैसे पांडुलिपि या ताम्रपत्र होंगे। जनपद में एक बेहतर म्यूजियम बने, जहां इनको संरक्षित किया जा सके और आने वाली पीढ़ी के लिए इसे धरोहर के रूप में सुरक्षित रखा जा सके। कबीर अकादमी इसमें सहयोगी बनेगी।
मगहर के बारे में मान्यता थी कि वहां जाने से नर्क मिलता है। मध्यकाल के महान संत कबीरदास ने इस चुनौती को स्वीकार किया था। पहले यह क्षेत्र बंजर था, यहां की मिट्टी नमकीन थी और पानी भी खारा था, लेकिन संतकबीर के चमत्कार ने इस क्षेत्र को स्वर्णमयी बना दिया है। आज यहां पवित्र आमी नदी बह रही है। यहां सभी फसलें हो रही हैं। यहां का पानी मीठा हो गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश बदल रहा है। हमें एक नए भारत का दर्शन हो रहा है। नए भारत में हमारा गौरव बढ़ा है। 140 करोड़ देशवासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। जब देश शक्तिशाली होता है, तो वह समर्थ भी होता है। जब देश समर्थ होता है, तो वह समृद्ध भी होता है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इससे हर नागरिक के जीवन में परिवर्तन आएगा तथा प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले 06 वर्षों में 06 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाने का काम किया है। पूरे देश में 24 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठे हैं। यह सरकार द्वारा उठाए गए उन कदमों का परिणाम है, जिसके अन्तर्गत एक गरीब को बिना किसी भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। बिना भेदभाव सबको आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड तथा हर जरूरतमंद को राशन कार्ड की सुविधा मिली है। सड़कंे, हाई-वे रेलवे, एयरपोर्ट, 02 लेन और 04 लेन की कनेक्टिविटी का लाभ सभी को प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेशवासियों के सामने पहचान का संकट था। हमारी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को प्राथमिकता दी गयी, जिससे प्रदेश में निवेश का वातावरण बना। सुरक्षा के बेहतर वातावरण से विकास की योजनाएं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो रही है। विकास की योजनाओं के साथ-साथ आज कबीर मगहर महोत्सव के अवसर पर यहां 600 कन्याएं दांपत्य जीवन से जुड़ रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से आज उनका विवाह सम्पन्न हो रहा है।
यह दहेज मुक्त विवाह है। सारी व्यवस्था सरकार की है। सरकार हर जोड़े की शादी के लिए 51 हजार रुपये उपलब्ध करा रही है। इसमें 35 हजार रुपये जोड़े के खाते में जमा कर दिए जाते हैं। उनके लिए 10 हजार रुपए का सामान खरीदा जाता है तथा 06 हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं में खर्च होते हैं। यह एक बड़ा कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री जी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम की कड़ी में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। जब वह शादी योग्य होगी तो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से उसका विवाह एक भव्य समारोह में कराए जाने की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद संतकबीरनगर एक नया जनपद है। यह जनपद अपनी विकास यात्रा को तेजी के साथ आगे बढ़ा रहा है। पिछले 05 वर्ष में प्रधानमंत्री जी तथा राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम यहां आयोजित हुए हैं। राज्य सरकार ने यहां पर संत कबीर अकादमी का निर्माण किया है। बखीरा ताल का पुनरुद्धार कर उसेे ईको टूरिज्म का केन्द्र बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे बखीरा झील पक्षी विहार के साथ-साथ पर्यटन, प्रवासी पक्षियों, मछली पालन और मनोरंजन का एक केन्द्र बनेगी। यहां के लोगों के लिए आजीविका के साधन सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां तामेश्वरनाथ धाम मंदिर के पुनरुद्धार और पर्यटन विकास कार्यों को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। आने वाले समय में जनपद का अपना मेडिकल कॉलेज हो, इसके लिए प्रशासन को जमीन चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। बस अड्डे के निर्माण की कार्रवाई को भी आगे बढ़ाया गया है। इन सबके लिए सुरक्षा का माहौल चाहिए। इसके लिए आज इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का लोकार्पण किया गया है। इससे एक ही जगह से पूरे नगर और जनपद के प्रमुख स्थानों की सी0सी0टी0वी0 से निगरानी होगी। यह सेण्टर सुरक्षा का बेहतर माहौल देगा। इसके माध्यम से ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक मैनेजमेंट भी करेगी। नगर पालिका परिषद स्वच्छता के कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना कालखंड में आई0सी0सी0सी0 की बहुत उपयोगिता थी। आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से एक-एक गांव में स्क्रीनिंग करने, हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को संचालित करने, वैक्सीनेशन तथा सैनिटाइजेशन के कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यों की निगरानी की जाती थी। आई0सी0सी0सी0 के बनने से सुरक्षित खलीलाबाद, सुरक्षित मगहर सहित संतकबीरनगर जनपद वासियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद संतकबीरनगर मुख्यालय लखनऊ-गोरखपुर हाई-वे से जुड़ा हुआ है। जनपद का दक्षिणांचल राम जानकी मार्ग से जुड़ा है। उत्तरांचल में भी अच्छी कनेक्टिविटी की व्यवस्था हो रही है। जनपद हर ओर से एक अच्छी व्यवस्था के साथ जुड़ रहा है। विकास की इन्ही सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना है। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर जनपद संतकबीरनगर के लिए भी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम के माध्यम से इन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इनसे जनपद के हजारों नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की सुविधा उपलब्ध होगी। संतकबीरनगर के खलीलाबाद में आमी नदी के दूसरी तरफ गीडा का विस्तार हो चुका है। गीडा में भी रोजगार के अनेक अवसर यहां के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री तथा जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
-------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know