मथुरा । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बी.एस.ए इंजिनियरिंग कॉलेज में उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई संपन्न। आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिकता से परीक्षा कराने हेतु पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है।
जनपद में 17 व 18 फरवरी को दोनो पालियों ( प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक) 37 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी, जिसमें लगभग 68736 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा ड्यूटी में नामित कर्मियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 7 बजे से लेकर सायं काल की परीक्षा समाप्त होने तक उपस्थित रहना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 08 बजे तथा द्वितीय पाली के लिए अपरान्ह 01 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं ससमय पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रांरम्भ होने से लेकर ओ0एम0आर0 जमा होने तक सभी व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र व्यवस्थापक मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापकों को सहयोग देने के लिए सुरक्षा व अन्य एजेन्सियां कार्य करेंगी। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से सम्बन्धित जारी विभिन्न निर्देशों से भी अवगत कराया गया है। केंद्र के आस पास कोई भी साइबर कैफे तथा फोटो स्टेट की दुकान नही खुली रहनी चाहिए। ससमय सभी पुलिस अधिकारी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि की चेकिंग करें। पुराने रिकॉर्ड के अनुसार पेपर सॉल्वर गैंग पर निगरानी बनाए रखें और उनकी गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए। यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, परीक्षा के समय कहीं भी जाम न लगे और परीक्षार्थी समय से अपने अपने परीक्षा केंद्र पहुंच सके। परीक्षार्थी की सही पहचान करें, नाम, फोटो, प्रवेश पत्र आदि की पूरी चेकिंग कर प्रवेश करवाएं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know