राजकुमार गुप्ता
मथुरा।आज भागवत मंदिर, वृन्दावन में श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की बैठक न्यास के संरक्षक आचार्य बद्रीश जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास प्रथम चरण में ब्रज क्षेत्र में भगवान श्री कृष्णा की मुक्ति के लिए 1 लाख श्री कृष्णा मुक्ति संकल्प पत्र भरवा कर इस अभियान से जोड़ेगा वक्ताओं ने बैठक में कहा कि राष्ट्रवादी देश हित चिंतक मुस्लिम आगे आकर न्यायालय से बाहर समझौते को तैयार रहे जिस देश में एकता खंड तक कायम रखी जा सके
 श्री कृष्ण जन्मभूमि मुकदमे के मुख्य हिंदू पक्ष कiर दिनेश शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास श्री कृष्णा जन्मभूमि आंदोलन से ब्रज  क्षेत्र के प्रत्येक सनातनी को जोड़ेगा उन्होंने कहा सियासती कट्टरपंथी मुस्लिम ही विवादी पृष्ठभूमि के हैं जो अपने आप को औरंगजेब का वंशज समझने की भूल करते हैं भारत का सच्चा मुसलमान एपीजे अब्दुल कलाम, रामप्रसाद बिस्मिल, हैदर मुल्तान, जैसे मुसलमानों को अपना आदर्श मानते हैं और वह कोई भी विवाद नहीं चाहते हरिदास संप्रदाय मोहिनी बिहारी शरण दास जी महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड़ रहा है संपूर्ण बृजवासी इस अभियान में भागीदार बनकर श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए संकल्पित हो अध्यक्षता करते हुए आचार्य बद्रीश जी ने कहा कि सूफी मुस्लिम धर्मगुरु अजमेर शरीफ के संरक्षक द्वारा मुस्लिम समुदाय से की गई अपील जिसमें न्यायालय से बाहर समझौते की बात कही गई है हम उनका सम्मान करते हैं और न्यास पक्षकार   वार्ता को तैयार है देश में भाईचारा कायम रहे इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती राष्ट्रीय सचिव डl जमुना शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय सच्चाई के साथ स्वीकार करें कि वह अक्रांताओं द्वारा अतिक्रमण कर बनाया गया अतिक्रमण है सनातनी हिंदुओं की जन् भावनाओं को देखते हुए मुस्लिम पक्ष को न्यायालय के बाहर समझौता करना चाहिए
 बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया

 इस अवसर पर,महंत रामदास  महाराज, संत केशव दास राजेश कृष्ण शास्त्री, रामसेवक, अश्वनी शर्मा, नरेश ठाकुर, महेश दास, आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने