औरैया // फफूंद व पाता रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब केंझरी पुलिया समीप डाउन ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को बुलाया गया। जेब में मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पिता ने शिनाख्त की वहीं रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर युवक की बाइक भी खड़ी मिली शव की पहचान दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुर्वा बले गुलरिहा निवासी सत्यम तिवारी (19) पुत्र उमाकांत के रूप में हुई। वह मंगलवार तड़के घर से बाइक लेकर निकला था,इसी बीच फफूंद व पाता रेलवे स्टेशन के बीच केंझरी पुलिया समीप राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देखा मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक को एक युवक के कट जाने की सूचना दी सूचना पर दिबियापुर थाना पुलिस से लेकर आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय मौके पर पहुंची,शव को डाउन ट्रैक से किनारे पर कराते हुए जांच-पड़ताल की। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर पिता उमाकांत को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे उमाकांत ने शव की शिनाख्त करते हुए बेटे सत्यम का शव बताया प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या की संभावना जता रही है दिबियापुर थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक कंचौसी स्थित एक महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ता था,घटना स्थल पर मिला फोन थाना प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर मुकेश चौहान ने बताया कि घटना स्थल पर मिले मोबाइल में रिकार्डिंग पाई गई है जिसमें मृतक की किसी लड़की से बातचीत है इसमें मृतक की ओर से लड़की से आपसी वार्ता की जा रही है इसे लेकर प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है हालांकि रिकार्डिंग किसकी है यह जांच का विषय है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने