राजकुमार गुप्तामथुरा।आज दिनांक 25/02/ 2024 को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 मीनाक्षी वाजपेयी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय मांट, मथुरा में उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल सशक्तिकरण हेतु स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत टेबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ0 मीनाक्षी वाजपेयी, मुख्य अतिथि विधायक राजेश चौधरी  मांट विधानसभा क्षेत्र,विशिष्ट अतिथि पवन कुमार गुप्ता तहसीलदार, मांट, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह पूर्व प्राचार्य,डॉ सत्येंद्र सिंह जिला नोडल प्रभारी प्रोफेसर डॉ० चंद्रपाल महाविद्यालय नोडल प्रभारी के नेतृत्व स्मार्ट फोन वितरित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष मल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उद्बोधन प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के कुल 192 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए जिसमें छात्र/छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय, मांट के सभागार में ही लोकमणि शर्मा महाविद्यालय, बघारा के 10 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। समारोह का संचालन डॉ0 दीनदयाल एवं डॉ० मुक्ता चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर चंद्रपाल द्वारा समारोह की सफलता हेतु सभी को धन्यवाद दिया गया। इस समारोह में डॉ0 गौरव कुमार सिंह, डॉ0 चंद्रशेखर,  नेत्रपाल सिंह, श्रीमती नीलम कुरील, डॉ0 अंजु अग्रवाल, आत्मदेव पाठक, राहुल कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने