मथुरा।उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद मथुरा में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत विभिन्न चार पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित योग्यताओं के अनुसार जनपद में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद तथा असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल हेतु 02 पद सहित कुल 04 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा बताया कि जनपद में आपराधिक मामलों में वंचित एवं कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के लिए जनपद न्यायालय, मथुरा में लीगल एड डिफेंस काउंसिल की स्थापना की जायेगी। सभी पदों पर चयन समिति द्वारा आवेदक को मेरिट के आधार पर चयनित किया जायेगा। मेरिट आवेदकों की योग्यता के आधार पर बनेगी। इसमें आवेदन के विधिक ज्ञान, कौशल, वकालत प्रेक्टिस और अनुभव का ध्यान रखा जायेगा। सभी पदों पर चयन दो वर्ष के लिए संविदा पर किया जायेगा। कार्य संतोषजनक पाये जाने पर उनकी वार्षिक सेवा का विस्तार किया जा सकेगा। आवेदक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए दिनांक 15 फरवरी 2024 को सांय 05.00 बजे तक अपना आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा में प्राप्त करा सकते हैं। नियत तिथि 15.02.2024 के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप दिनांक 15.02.2024 तक जनपद न्यायालय, मथुरा की अधिकारिक वेबसाइट http://mathura.dcourts.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know