,मथुरा।वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित यशोदानंदन धाम में श्रीराधाकृष्ण प्रेम संस्थान(राजि.) के द्वारा निकुंजवासी भक्तिमती पदमा बाई (बुआजी) का अष्टदिवसीय पंचम पुण्य स्मृति महोत्सव 14 से 21 फरवरी 2024 पर्यंत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 14 से 20 फरवरी 2024 पर्यंत प्रातः 7 से मध्याह्न 12 बजे तक वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा श्रीमद्भागवत मूलपाठ पारायण किया जाएगा।तत्पश्चात अपराह्न 2 से सायं 6 बजे तक प्रख्यात भागवताचार्य विपिन बापू महाराज अपनी सरस वाणी में श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराएंगे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से श्रीहनुमद् आराधना मंडल परिवार द्वारा संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।इसके अलावा 21 फरवरी को हवन-पूर्णाहूति होगी।तत्पश्चात संत-ब्रजवासी- वैष्णव सेवा एवं महाप्रसाद (भंडारा) आदि के कार्यक्रम होंगे।
श्रीराधाकृष्ण प्रेम संस्थान(राजि.) के अध्यक्ष आचार्य विपिन बापू महाराज ने सभी भक्तों -श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know