राजकुमार गुप्ता
मथुरा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने को पूरी तैयारी है। हाईस्कूल की पहली पारी की परीक्षा सुबह 8ः30 से 11ः45 तक हुई। वृंदावन में परीक्षा के पहले दिन नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज एवं हजारीमल सोमानी इंटर कॉलेज से यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर निकलते छात्र छात्राओं ने बताया कि पेपर काफ़ी आसान था,जो तैयारी की थी उसी से संबंधित प्रश्न आए। अच्छे अंक आने की उम्मीद है। इस कारण परीक्षा केंद्रों से निकलते हुए छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। वृंदावन में सुबह से ही नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज और हजारीमल सोमानी इंटर कॉलेज पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा रहा। सुबह की प्रथम पाली में हाईस्कूल के विद्यार्थियों का हिंदी प्रारंभिक का पेपर हुआ। सभी बच्चों को नियमित तलाशी करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में अंदर प्रवेश दिया गया। प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा देने छात्र छात्राएं केंद्रों पर परीक्षायें देने पहुचे। जहां केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा गेट पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर कालेज में प्रवेश कराया। बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा प्रारंभ के समय में फेरबदल करते हुए। राया में सुरक्षा व्यवस्था के मध्य थाना राया प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार उपनिरीक्षक दिनेश चंद मय फोर्स के परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे। जनपद में 127 केंद्रों के लिए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट्रां तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारियों की तैनाती की गई है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम, क्लॉक रूम, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था की गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल तथा इंटर के (76436) हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाई स्कूल के 37908 तथा इंटर के 38528 विद्यार्थी इस बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने