औरैया // कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सदर ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 138 युवाओं को नौकरी का ऑफर लेटर दिया,ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाना है जिला समन्वयक संजीव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में मेला आयोजित किया जा रहा है उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक अतुल सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में 316 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया,इनका 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया और 138 युवाओं को चयनित कर उन्हें ऑफर लेटर भी दिए। इस दौरान प्रमाण पत्र पाकर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने नौकरी के संबंध में विस्तार से छात्र-छात्राओंं को जानकारी भी दी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कौशल प्रबंधक प्रमोद कुमार, अजय कुमार, रमेश कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने