कृषक घटतौली की दशा में विभागीय टोल-फ्री नम्बर 1800-121-3203 पर सूचना दें
पेराई सत्र 2023-24 में अब तक रू.14,200 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान
किया गया, जो कुल देय का लगभग 82 प्रतिशत है
आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स (AI) से बदलेगी गन्ना खेती की तस्वीर, तकनीकी
सहायता से गन्ना किसानों को मिलेगें बेहतर परिणाम
प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को अब तक कुल रू.2,35,073 करोड़ का
गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को किया है
प्रदेश की कुल संचालित 120 चीनी मिलों द्वारा लगभग 574 लाख टन गन्ने की
पेराई करते हुये लगभग 58 लाख टन चीनी का उत्पादन किया गया
पेराई सत्र 2016-17 में गन्ना क्षेत्रफल 20.54 लाख हेक्टेयर था। वर्तमान में 44.40
प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29.66 लाख हेक्टेयर हो गया है।
प्रदेश में 03 नई चीनी मिलों की स्थापना, 05 चीनी मिलों के पुर्नसंचालन
एवं 38 चीनी मिलों में पेराई क्षमता विस्तार
पेराई क्षमता के सृजन से लगभग 1,17,810 लोगों के लिये
प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन हुआ
-लक्ष्मी नारायण चौधरी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know