डायल 112 न लगे तो कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर फोन कर ले सकते हैं पुलिस सहायता: वृंदा शुक्ला पुलिस अधीक्षक बहराइच

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने जिले की जनता के लिए नए पहल की शुरुआत की है। एसपी ने बताया कि जिले के लोग यदि कोई घटना होने पर डायल 112 से कोई जवाब नहीं पाते हैं और नंबर नहीं लगता है तो जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस की मदद ले सकते हैं।

जिले की आबादी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 23 थाने संचालित हैं। इसके अलावा प्रत्येक थाने में दो डायल 112 के वाहन घटनास्थल पर पहुंचने के लिए मौजूद हैं। लेकिन कई जगह पर डायल 112 के नंबर न लगने की शिकायत लोगों के पास आती है। इसको देखते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने जिले वासियों के लिए नई पहल की है। 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर जरूरी समय पर डायल 112 न लगे तो कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर  9454417462 पर फोन कर मदद ले सकते हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। एसपी ने बताया कि जंगल और नेपाल बार्डर से लगने के चलते कहीं कहीं पर डायल 112 न लगने की शिकायत आती है। उसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसका लाभ जिले के लोगों को मिलेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने