एमवीडीए की पुरानी बिल्डिंग को तोड कर बनेगी 26 करोड में चार मंजिला नई बिल्डिंग
राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। एमवीडीए की बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान पर मोहर लगा दी गई। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 100वीं बोर्ड बैठक ली। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 100 वीं महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक में 2031 का मास्टर प्लान  स्वीकृत कर दिया गया है। इसके अलावा दो बड़े प्रोजेक्ट जैंत और वाटी में बनने वाली आवासीय कॉलोनी को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में बुधवार को हुई मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर ऋतू माहेश्वरी ने प्राधिकरण की पुरानी बिल्डिंग को तुड़वाकर पार्किंग सहित चार मंजिला भवन 26 करोड रुपये में बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कृष्णा बिहार आवासीय कॉलोनी में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सचिव ओएसडी तथा मुख्य वित्त लेखाकार के आवास आठ करोड रुपये में बनाए जाएंगे। वहीं चार पेट्रोल पंप और एक इंटर कॉलेज को भी निर्माण के लिए विशेष अधिकार के तहत अनुमति प्रदान कर दी गई है। विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी के अनुसार बैठक में 15 प्रस्ताव थे। उन्होंने बताया कि आवासीय योजना जो भी प्राधिकरण की चल रही है उन सब में रिक्त प्लाट फ्लैट की एचडीएफसी बैंक के माध्यम से ई नीलामी कराई जाएगी। 2008 में बनी प्राधिकरण की उपविधि को यथा संशोधित करते हुए अंगीकृत कर लिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने