उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में भारतीय किसान क्रान्ति यूनियन जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह के नेतृत्व में मंगलवार को श्रीदत्तगंज ब्लाक के परिसर में किसानों ने प्रदर्शन किया।
और जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र विकास खण्ड अधिकारी सुमित सिंह को सौंपा।
मोहम्मद खलील शाह ने कहा कि विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामपुर भगनहा में स्थित पुरवा राम किशुन डीह के निवासी जगराम के घर के पास लगे इण्डिया मार्का नल को बनाया गया, लेकिन उसका चबूतरा तीसरे ही दिन धराशाई हो जाने के बाद जिसकी शिकायत करने पर भी आज तक मरम्मत नहीं कराया गया। और परिवार रजिस्टर में 40 वर्ष पूर्व में जो नाम अंकित किया गया था। उसमें से मृतको को अभी तक मृत नहीं दर्ज किया गया है। जब लोग परिवार रजिस्टर का नकल लेते हैं तो उसमें मृत व्यक्ति का नाम जीवित दर्ज रहता है ऐसे में लोगों का कार्य बाधित होता है। इसका समाधान होना चाहिए। ग्राम चुम्वई बुजुर्ग में बनवारी लाल के घर के पास लगा इण्डिया मार्का हैंड पम्प खराब पड़ा है जिसका अति शीघ्र रिबोर व मरम्मत कराया जाना आवश्यक है।
ग्राम पंचायत गिद्धौर मजरा रथईडीह में ओमकार के घर से दक्षिण दिशा में सरयू नहर तक शी शी रोड पर जल भराव की समस्या हमेशा बनी रहती है। ग्राम पंचायत रामपुर बगनहा में जयकरन का घर अग्निकांड में जल गया था, लेखपाल व कानूनगो की रिपोर्ट के अनुसार सहायता धनराशि मिला लेकिन आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है जांच कराकर पीड़ित को आवास दिलाया जाऐ। ब्लाक गेट के सामने खुले में रखे ट्रांसफार्मर को जाली से डकवाया जाए।
इस मौके पर बड़े लाल पांडे, बच्छराज वर्मा,राम उजागर, जय करन, बलराम मिश्रा, राकेश तिवारी, संजय वर्मा,राजाराम,राम सजन यादव,गोविंद मौर्या, अशोक कुमार दुबे,राम बहादुर, धनीराम मौर्य, बाबूराम मौर्य, राधेश्याम यादव, वासुदेव,रवि सिंह, कल्लू वर्मा, संगम मौर्य सहित तमाम किसान क्रान्ति यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने