👉 *जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण*
👉 *नवोदय विद्यालय की छात्राओं से डीएम ने किया संवाद, हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी, बोर्ड परीक्षा में बेहतर सफलता की दी शुभकामनाएं*
👉 *साफ-सफाई व्यवस्था एवं परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*
👉 *जिलाधिकारी ने ग्राम हंसुआडोल में अधिकारियों संग देखा रिंग रोड का रूट*
शुक्रवार को डीएम श्री अरविन्द सिंह द्वारा केन्द्रीय विद्यालय बलरामपुर, नवोदय विद्यालय घूघुलपुर, दुल्हिनपुर सिरसिया से होते हुए बिजलीपुर तुलसीपुर रोड तक प्रस्तावित रिंग रोड के रूट का औचक निरीक्षण किया।
केन्द्रीय विद्यालय में जिलाधिकारी ने कक्षाओं, शौचालय, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास व परिसर का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाचार्य उपस्थित मिले। प्रभारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या 850 है। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं, प्रयोगशाला,शौचालय आदि का निरीक्षण किया। विद्यालय में नियमित रंगाई पुताई कराए जाने का निर्देश दिया। शौचालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रोस्टर बनाकर शौचालयों को दिन में कम से दो से तीन बार साफ कराया जाय तथा शौचालय साफ हैं, इसकी दैनिक मानीटरिंग भी की जाये। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए नियुक्त फर्म का दायित्व निर्धारित किया जाय। निरीक्षण के दौरान परिसर साफ-सुथरा मिला। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए सपोर्ट एक्टिविटी के लिए प्लेग्राउंड में बैडमिंटन कोर्ट, फुटबॉल गोल पोस्ट आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया।
केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद डीएम सीधे नवोदय विद्यालय घूघुलपुर पहुंचे। वहां पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मौजूद मिलीं। वहां पर जिलाधिकारी बालिका छात्रावास, कक्षाओं, खेल मैदान, प्रयोगशाला, शौचालय, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बालिका छात्रावास में जाकर छात्राओं से बात कर दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। शौचालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया किया कि हर हाल में सुनिश्चित किया जाय कि शौचालय साफ-सुथरे हों तथा स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध हों। वहां पर जिलाधिकारी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय में सुविधाओं एवं आवश्यक संसाधनों के लिए उनके स्तर से पत्राचार करायें। नवोदय विद्यालय का निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने दुल्हिनपुर सिरसिया से होते हुए बिजलीपुर तुलसीपुर रोड तक बनने वाली रिंग रोड का ग्राम हंसुआडोल में निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 प्रदीप कुमार व एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know