बलरामपुर- एम एल के कॉलेज में 51 वीं यू पी बटालियन के निर्देशन में शुक्रवार को युवा दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान केडेटों ने महाविद्यालय परिसर व शिक्षक आवास परिसर की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में आयोजित गोष्ठी व स्वच्छता अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय ने किया। केडेटों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में युवाओं की बड़ी भूमिका है। राष्ट्र को स्वच्छ रखकर ही स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना की जा सकती है। एन सी सी कैडेट्स इसमें अपना अतुलनीय योगदान कर रहे हैं। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनसे राष्ट्र को स्वछ रखने का आह्वान किया और सभी को प्रेरित करने के लिए भी कहा। इस दौरान एन सी सी केडेटों ने महाविद्यालय परिसर व शिक्षक आवास परिसर की सफाई के साथ ही स्वच्छता अभियान में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित गोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंडर ऑफिसर छवि चतुर्वेदी, सार्जेंट वीरेंद्र कुमार, विनय पाण्डेय, कैडेट रविकांत, श्रीओम,अनूप सिंह,महिमा शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know