पुलिस ने किया 48 घन्टों के अन्दर अन्धे हत्याकाण्ड का खुलासा शाहनगर के उमेही नदी स्टाप ङेम पर हुये अन्धे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा प्रेम प्रसंग के चलते जीजा और साले ने मिलकर ली थी प्रेमी की जाॅन *मृतक ने अपनी प्रेमिका की पर्सनल फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल करने की लगातार दी जा रही थी धमकी,



(कैलाश पाण्डेय 
मो0 न 0 -7869995367
शाहनगर । शाहनगर क्षेत्रांतर्गत 8जनवरी दिन सोमवार को बोरी रोङ के सुङौर एवं मंहगंवा सरकार की बीच बहने वाली उमेही नदी मिनीकट स्टाप ङेम के नीचे पानी मे उतराते नवयुवक के शव मिलने पर शाहनगर पुलिस ने इस अन्धे हत्याकाण्ड का खुलासा 48 घंन्टे में कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुङौर गांव के कोटवार पुरूषोत्तम बेन पिता रतन लाल बेन उम्र 47 सुडौर द्वारा थाना शाहनगर मे सूचना दी गई कि उमेही नाला स्टाप डैम के नीचे पानी में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीव 20 वर्ष का शव पानी में पड़ा है, शव के सिर को पत्थर से कुचला गया है । थाना शाहनगर में सूचना पर मर्ग क्र. 01/24 धारा 174 जा0फौ0 का कायम किया जाकर जाँच मे लिया गया । जिस पर थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय द्वारा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस.थोटा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । मर्ग जाँच के दौरान मिले साक्ष्यों एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर थाना शाहनगर मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध क्र. 09/24 धारा 302 ता0हि0 का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -* थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरी सुय़श पाण्डेय द्वारा मृतक के फोटोग्राफ्स तत्काल सोशल मीडिया में अपलोड कर मृतक की पहचान के संबध मे जानकारी एकत्रित की गई । मुखबिर सूचना के आधार पर मृतक की पहचान हर्षित सिंह राजपूत पिता आनंद सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम मझगवां शेख थाना अमानगंज को रूप मे हुई । मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पवई श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरी सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना के माध्यम से मृतक के संबध मे जानकारी एकत्रित की गई, जो पता चला की मृतक के एक लड़की से प्रेम संबंध के कारण मृतक लड़की के घर आता जाता था । जिस बात को लेकर लड़की के घर वाले मृतक से नाराज थे एवं लड़की से मिलने जुलने का विरोध कर रहे थे । मामले में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि लड़की का जीजा उसी गाँव का रहने वाला है जिस गाँव में मृतक का शव मिला था ।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर लड़की के जीजा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूँछताछ की गई जिसने पूँछताछ पर अपना नाम रवि चौधरी पिता राधे चौधरी उम्र 22 साल निवासी साकिन सुडौर थाना शाहनगर जिला पन्ना का होना बताया । पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में कड़ाई से पूँछताँछ किये जाने पर रवि चौधरी द्वारा बताया गया कि मृतक हर्षित सिंह राजपूत के मेरी साली से प्रेम संबंध थे, मृतक द्वारा मेरी साली के प्रायवेट फोटोग्राफ ले लिये गये थे । जो आये दिन मृतक उक्त फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा था । काफी समझाने के बाद भी जब वो नही माना तो मैने अपने साले के साथ मिलकर उसको फोन लगाकर बुलाया । जब वो हम लोगो के पास आया तो हम लोगो ने उससे फोटो डिलीट करने के लिये बोला तो वह मना करने लगा इसी बात से नाराज होकर मैने एवं मेरे साले ने उसको पकडकर उसके साथ मारपीट की एवं पत्थर सिर में पटककर उसकी हत्या कर दी थी । आरोपी के बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं विधि विरूद्ध बाल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । जिस पर आरोपी रवि चौधरी पिता राधे चौधरी आरोपी उम्र 22 साल निवासी साकिन सुडौर थाना शाहनगर जिला पन्ना एवं विधि विरूद्ध बालक उम्र 16 साल के पास से घटना मे प्रयुक्त
01. एक सी.डी. डीलक्स मोटरसाईकिल,
02. मृतक के 02 मोबाईल
03. एक घडी जप्त की गयी है
सराहनीय योगदान -* थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक सुय़श पाण्डेय, उप निरिक्षक अनिल सिहं (प्रभारी सायबर सेल) संतोष सिह मशराम, मेघा मिश्रा, सहायक उप निरिक्षक भैयामन सिह, सी.एस. पाण्डेय, अवध राज सिह , जगदीश सिह ,प्रधान आऱक्षक इदुल बक्स, जयपाल सिह , आऱक्षक नीतेश असाटी , रविन्द्र कुमार, दिनेश यादव, बृजभान वागरी, बृजेन्द्र कुमार, विनोद डावर, राजेश, विनिवेश त्रिपाठी, महिला आऱक्षक रश्मि गौर , रविता , चालक उदय राज वागरी, एवं सायबर सेल प्र0आर0 नीरज रैकवार, राहुल सिहं, आशीष अवस्थी आर0 धर्मेन्द्र सिंह , राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने