मथुरा।महानगर में रात्रि रहस्यमयी परिस्थितियों के चलते एक नई बस में आग लगने का समाचार प्रकाश में आया है । इस आगजनी में बस पूरी तरीके से जलकर स्वाहा हो गई है। जनरल गंज क्षेत्र स्थित नगर निगम कार्यालय के समीप बांके बिहारी ट्रेवल्स की न्यू ब्रांड करीब 42 लाख रु कीमत की नई बस में आग लग गई। बस में आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने बस के मालिक चिंटू गौतम को दी। बस का नंबर यूपी 85 ईटी 2188 बताया जाता है। बस में किस तरह आग लगी किसने लगाई यह किसी को जानकारी नहीं है। गनीमत रही कि जलती बस के समीप जा रही हाई टेंशन की विद्युत केबल ने आग नहीं पकड़ी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मथुरा में नगर निगम कार्यालय के समीप नई बस जलकर हुई स्वाहा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know