उपभोक्ताओं को बिजली की बार बार आवाजाही से मिलेगी निजात

llसंवाददाता–विजय शंकर दुबेll

विद्युत वितरण खण्ड चिनहट के अंर्तगत आने वाले उपकेन्द्र सेक्टर 5 गोमती नगर विस्तार लखनऊ के उपभोक्ताओं को बिजली ट्रिपिंग की समस्याओं से निजात मिलने वाली है 

विद्युत खण्ड चिनहट के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेन्द्र सेक्टर पांच गोमती नगर विस्तार के अवर अभियंता मनोज वर्मा के अथक प्रयास से कंस्ट्रक्शंस विभाग द्वारा गोमती नगर विस्तार सेक्टर पांच पावर हाउस पर 33 के वी जर्जर पैनल इंडोर ब्रेकर के स्थान पर 33 के वी आउट डोर स्विच यार्ड बनाकर आज सकुशल चालू कर दिया गया सेक्टर पांच गोमतीनगर विस्तार के अवर अभियंता मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 33 के वी इंडोर जर्जर होने के कारण बारिश व ठंड के मौसम में नमी आ जाती थी जिससे आए दिन ट्रिपिंग की वजह से अक्सर धमाका होता रहता था और आपूर्ति बाधित हो जाती थी 

जिससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में बिजली गुल होने जैसी तमाम समस्याओं से गुजरना पड़ता था लेकिन आउट डोर चालू होने से ट्रिपिंग से होने वाले धमाकों एवम् बिजली कटौती जैसी तमाम समस्याओं से निजात मिलेगी और विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालित रहेगी। 


अवर अभियंता के द्वारा किए गए इस प्रयास से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है वहीं दूसरी ओर अवर अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं के हित में कराए गए कार्य की लोग काफी सराहना भी कर हैं मनोज वर्मा कहते हैं 

की उपभोक्ता हमारे लिए देव तुल्य है उनकी समस्या का निराकरण करना हमारा परम कर्तव्य है हम उपभोक्ता देवो भवः के सपने को जरूर साकार करेंगे अवर अभियंता मनोज वर्मा ने बताया कि गर्मियों के दिनो में यह समस्या निरन्तर बनी ही रहती थी लेकिन अब बिजली की आवाजाही से उपभोक्ताओं को जूझना नही पड़ेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने