विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विधानसभा तुलसीपुर के ग्राम सिंगाही और भंभरी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों और लाभार्थियों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं से अवगत कराते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र जिला प्रभारी बलरामपुर ने सभी भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु दिलाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होते हुए जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं से आच्छादित करने के लिए एवं छूटे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित भारत सरकार यात्रा, मोदी सरकार के गारंटी की गाड़ी पहुंच रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ गरीब को ही अपनी जाति माना है एवं उनके आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । राहुल राज ने कहा कि देश के तमाम दल एकत्र होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करने पर उतारू हैं लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि मोदी को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है उनके नेतृत्व में तमाम योजनाओं लाभ बिना भ्रष्टाचार के सभी को पहुचाया जा रहा है और आज भारत विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है। आप सभी विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए अधिक से अधिक योजनाओं से जुड़े और भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। इस अवसर विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष महंत राम गुप्ता, ग्राम प्रधान विनय मिश्रा, कमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know