औरैया // अवसर की कमी से गांव में दम तोड़ रही प्रतिभाओं को शासन ने राज्य स्तर पर चमकने का मौका दिया है, चयनित प्रतिभागियों को शासन स्तर से प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी ग्राम स्तर पर इसका डाटा एकत्रित किया जा रहा है,संस्कृति उत्सव 2023 के तहत संस्कृति विभाग विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं को बड़ा मंच देगा ग्राम स्तर पर भरे जाने वाले फॉर्म में कलाकारों को जरूरी जानकारी देनी होगी ब्लॉक स्तर पर चार विधाओं में प्रतियोगिता होगी इनमें गायन, वादन, नृत्य व समूह नृत्य शामिल है संस्कृति विभाग के पोर्टल https//culturalevents.in/sanskritiutsav2023 पर पंजीकरण होना है। कलाकारों को वाद्य यंत्र खुद लाने होंगे। प्रतियोगिता में देश भक्ति, लोकगीत, लोकनृत्य, जनजातीय नृत्य व समूह प्रस्तुतियां मर्यादित होनी चाहिए। ठीक न लगने पर निर्णायक मंडल इसे निरस्त कर सकते हैं जिला पर्यटन अधिकारी, इटावा/औरैया मोहित सिंह का कहना है कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर आने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा सफल कलाकारों को लखनऊ मेें होने वाले 24-26 जनवरी संस्कृति महोत्सव में जाने के लिए रेल किराया, भोजन व्यवस्था व मानदेय दिया जाएगा प्रतिभागी कलाकारों को गायन 50 अंकों के सापेक्ष होगा। जिसमें 15 अंक स्वर, 15 अंक लय, 10 अंक उच्चारण, पांच अंक वेशभूषा व पांच अंक का समग्र आकलन होगा वादन भी 50 अंक का होगा एकल व समूह नृत्य के लिए 60 अंक निर्धारित हैं संस्कृति महोत्सव के लिए के ग्राम पंचायत स्तर पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ऑफलाइन आवेदन तहसील स्तर पर तहसीलदार व एसडीएम को किए जा सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि सात जनवरी है।
औरैया :- अब राज्यस्तर पर चमकेंगी ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know