गोला (गोरखपुर)। पत्रकार हितों एवं पत्रकार एकता के प्रति जन जागरण के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की गोला तहसील इकाई की पदयात्रा ऐतिहासिक रही। पत्रकार एकता के समर्थित लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने नगर के मुख्य मार्ग पर पैदल पदयात्रा की और इसका समापन पत्रकार हितों की विभिन्न मांगों के लिए उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद हुआ।
     पद यात्रा का आरंभ नगर के बेबरी चौराहे से हुआ, जहां सभी पत्रकार एकत्र हुए और उन्होंने हाथों में बैनर लेकर मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च किया। बीच-बीच में वे 'पत्रकार एकता जिंदाबाद', 'पत्रकारों को मिले सभी सुविधाएं', 'पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए', 'सभी पत्रकार एकजुट हों' आदि आदि के नारे लगा रहे थे।
       अंत में उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पत्रकार पद यात्रियों ने एसडीम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिसमें प्रशासन, पुलिस व पत्रकारों में सामंजस्य बनाने के लिए माह में एक बार सभी पत्रकारों के साथ बैठक करने, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अपने स्तर अपने अधीनस्थ सरकारी कार्यालयों व अधिकारियों को निर्देश जारी करने, तहसील मुख्यालय पर एक मीडिया हाउस खोलने एवं फर्जी पत्रकारों की जांच कर उन पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
     पद यात्रा कार्यक्रम संगठन के मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व व हरिदत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चंद्रभान यादव, प्रदीप यादव, सूरजदीप तिवारी, शैलेश पाण्डेय, बाबूलाल सक्सेना, अशोक कुमार, रामकिशन प्रजापति, शिव बिहारी तिवारी, संजय मिश्रा, गोरखपुर जिलाध्यक्ष सुनील पाण्डेय, दुर्गेश वर्मा, दुर्गेश मिश्रा, दिनेशकांत मिश्रा, दयाशंकर, चंद्रभूषण उपाध्याय, किशन पासवान, देवव्रत सिंह, संदेश, शंकर तिवारी, संगम तिवारी आदि  प्रिंट मीडिया पंचानन पान्डे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया।

रिपोर्टर - अफरोज अहमद

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने