मथुरा , अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा ने मथुरा के प्रतिष्ठित समाज सेवी सागर चतुर्वेदी को मथुरा जनपद का अध्यक्ष मनोनीत किया है । तथा मथुरा जनपद में गत माह नियुक्त जिला अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी को पदोन्नत कर संगठन मैं बड़ी जिम्मेदारी दी गई । गोपाल चतुर्वेदी को ब्रज प्रांत का अध्यक्ष बनाकर संगठन में मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।
पत्रकार गोपाल चतुर्वेदी और सागर चतुर्वेदी ने अपना दायित्व ग्रहण करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा का आभार प्रकट किया है । उन्होंने मथुरा जनपद की वर्तमान कार्यकारिणी को तत्काल को और मजबूत करते हुए जिला कार्यकारिणी में युवा पीढ़ी को शामिल करने का एलान किया ।
सागर चतुर्वेदी ने कहा कि मथुरा हिन्दू महासभा से जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के चलते मथुरा अंतरराष्ट्रीय पटल पर जाना पहचाना जाता है । उन्होंने कहा कि न्यायिक वाद के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्मभूमि विधर्मियों से मुक्त होगी और श्री राम जन्मभूमि की तर्ज पर श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा ।
सागर चतुर्वेदी ने 22 जनवरी को हिन्दू महासभा की ओर से भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव करने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा सदस्यता अभियान के माध्यम से मथुरा में लोकसभा चुनाव से पूर्व एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा मथुरा लोकसभा से अपना प्रत्याशी देगी और जीत का परचम लहराएगी ।
हिन्दू महासभा मथुरा महानगर के पूर्व अध्यक्ष ऋषि कुमार ने फोन पर सागर चतुर्वेदी को जिला अध्यक्ष का दायित्व संभालने पर शुभकामनाएं दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know