जौनपुर। कल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें
जौनपुर। बरसठी में शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके दृष्टिगत 22/01/2024 दिन सोमवार को समस्त थोक एवं फुटकर की दुकानें बिक्री की देशी शराब, विदेशी मदिरा,बीयर,मॉडल शॉप,भाँग, ताड़ी,एवं बार आदि मादक पदार्थो के अनुज्ञापनो को बंद रखे जाने का निर्णय का कड़ाई से पालन कराने के लिए बरसठी पुलिस क्षेत्र के ऐसे दुकानों पर पहुंच कर उन्हें जानकारी दे रही है।
प्रदेश सरकार नही चाहती प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पुलिस के लिए फरमान जारी कराया गया है।जिसमें माँस -मदिरा पर हो पूरी तरह प्रतिबन्ध हो और इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश भर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिर को सजाया संवारा जा रहा है जगह जगह कीर्तन भजन किए जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा पर पूजा पाठ के आयोजन गांव और शहरों में हो रहा है हर मंदिर पर सजावट का कल सुबह से चल रहा है। बाजारों की चक्की चौराहों पर नहीं होने पाएगी गुटबाजी अराजक तत्वों को पुलिस का संदेश अपने घर पर रहकर करे पूजा पाठ किसी भी मामले में पुलिस चूक बर्दाश्त नहीं करेगी। थाना अध्यक्ष संतोष पाठक ने इस संदेश को बरसठी थाना क्षेत्र के हर मांस मदिरा की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस बल के साथ संदेश दे दिया है, गलती करने वालों पर होगी कार्यवाही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know