जौनपुर। ई रिक्शा रूट कार्ययोजना का निर्धारण

जौनपुर। जिलाधिकारी महोदय, द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा एक कमेटी गठित किया गया, जिसमें कमेटी के सदस्यः
 (1) क्षेत्राधिकारी यातायात,
 (2) सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन),
 (3) अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,
 (4) प्रभारी निरीक्षक, यातायात, जौनपुर, को नियुक्त किया गया।
 
जिनके द्वारा जनपद में सुचारू यातायात व्यवस्था, सुव्यवस्थित ढंग से ई-रिक्शा संचालन तथा सड़क पर जाम की स्थिति आदि के संदर्भ में नगर पालिका परिषद क्षेत्र जौनपुर में ई-रिक्शा संचालन हेतु व्यापक विचार-विमर्श करते हुए कार्य योजना तैयार किया गया, जिसमें निम्नांकित बिन्दुओं पर कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है:-

1-ई-रिक्शा रूट का निर्धारण हेतु प्रोफार्मा का वितरण एवं प्रचार प्रसार का समय 10 जनवरी 2024 तक होगा।
2-फार्म भरकर जमा/ आवेदन करनें की तिथिः15 जनवरी 2024 तक रहेगा।
3-फार्म का विवरण चेक कर कमेटी द्वारा परीक्षण दिनांक 15 से 25 जनवरी 2024 तक किया जायेगा।
4- स्थान- मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में दिनांकः26 जनवरी 2024 से प्रतिदिन 200 ई-रिक्शा का रोड नंबर आवंटन जरिये लॉटरी किया जायेगा।
5-ई-रिक्शा की अधिकता के कारण सिर्फ नगर पालिका परिषद, क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति ही आवेदन के पात्र होगें।
6-निर्धारित प्रारूप पर वाहन स्वामी / चालक से ही आवेदन लिया जायेगा।
7-आवेदन करते समय निर्धारित प्रारुप/फार्म में अंकित वाहन से संबन्धित सभी प्रपत्र को संलंग्नक करना अनिवार्य है।

यातायात पुलिस जनपद जौनपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने