जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने शौचालय के दुर्गंध से मरीज परेशान


बदलापुर, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने खून जाँच केंद्र के पास बने शौचालय का हाल बेहाल है। यहां शौच करने से मरीज परहेज करते हैं। शौचालय की गेट के बाहर तक जलभराव के कारण दुर्गंध से मरीजों को परेशानी हो रही है। दुर्गंध बढ़ने से मरीजों के साथ ही तीमारदार परेशान रहते हैं, लेकिन अधिकारी समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं। 

बता दें कि बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आलम यह है कि प्रथम तल पर बने विभिन्न जांच केंद्र के पास स्थित शौचालय का पानी फर्श पर फैला हुआ है, इसकी दुर्गंध से वहां आने जाने वाले मरीजों के साथ ही तीमारदार परेशान रहते हैं। इसके अलावा अस्पताल के मुख्य द्वार के पास मौजूद शौचालय के पास भी जल जमाव हुआ है। ऐसे में शासन की ओर से स्वच्छता को लेकर संचालित योजनाओं का असर नहीं दिखाई दे रहा है। साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है। कभी-कभार जब जिला के पदाधिकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचते हैं तो इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन और सफाई कर्मी एक्टिव दिखते हैं। फिर भूल जाते हैं कि अस्पताल में सफाई भी जरूरी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने