जौनपुर। नौ नामजद समेत अज्ञात पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के बगल बेशकिमती भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया। जेसीबी लेकर अतिक्रमणकारियों ने दुकान की बाउंड्री ध्वस्त कर सामान तहस नहस कर दिया गया। मौके पर महिलाओं ने पहुंच कब्जा रोकने का प्रयास किया। प्रयास के दौरान भूस्वामिनी राजकुमारी घायल हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख अतिक्रमणकारी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नौ नामजद समेत अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के डिहवा भादी निवासी राजकुमारी पत्नी छाजीलाल की दुकान आजमगढ़ मार्ग पर स्थित है। पीड़िता के मुताबिक रजिस्ट्री शुदा भूमि पर वर्ष 2021 से हाईकोर्ट का स्थगन आदेश पारित है। वर्ष 1974 से भूमि पर रह रहा है। तहरीर के मुताबिक बुधवार दोपहर बारह बजे दो दर्जन से ज्यादा लोग जेसीबी ले आए और बाउंड्री तोड़ अन्दर जा घुसे। दुकान के अन्दर रखे लगभग बीस लाख रुपए का सामना उठा ले गये। इसी दौरान पीड़िता जेसीबी के सामने आ खड़ी हुई। आरोप है कि धक्का दे घायल कर दिया गया। वहीं कंगन छिनने के प्रयास में हाथ जख्मी हो गया। वहीं छेड़छाड़ समेत जान से मारने का प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सुजीत जायसवाल, आनन्द जायसवाल, अजीत जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, नन्दलाल, राहुल, संतोष, अजय सेठ समेत अज्ञात पर गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी ने बताया कि जेसीबी ले कुछ लोग भूमि पर कब्जा कर रहे थे। मौके पर मामला शांत कराया गया। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know