औरैया // छुट्टी पर घर आए गांव अधासी निवासी सेना में सूबेदार के सीने में रविवार को अचानक दर्द उठा देर रात परिजन उन्हें अस्पताल ले गए वहां डॉक्टर ने उन्हें सैफई रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया,फफूंद थाना क्षेत्र के गांव अधासी निवासी अनूप कुमार अवस्थी (40) सेना में सूबेदार के पद पर थे उनकी तैनाती 506 बटालियन बरेली में थी एक जनवरी को वह एक माह की छुट्टी पर अपने घर आए थे रविवार दोपहर उनके सीने में अचानक दर्द उठा और हालत बिगड़ने लगी,परिजन उन्हें आनन फानन में सैफई ले गए जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह अनूप ने दम तोड़ दिया,सोमवार दोपहर सूबेदार का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई,थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र और ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी,इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया गया सूबेदार की पत्नी रत्ना अवस्थी और 13 साल की बेटी नानू व 11 साल के पुत्र प्रांजुल का रो-रोकर बुरा हाल रहा जिन्हें अन्य लोग संभालते नजर आए।
औरैया :- छुट्टी पर घर आए सूबेदार की अचानक तबियत बिगड़ने से उपचार के दौरान मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know