औरैया // सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की जरूरत होती है इन दिनों शुरू हुए पुलिस भर्ती को लेकर आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र याद आया है यही वजह है कि रोजाना तहसील में युवाओं की भीड़ आवेदन को लेकर उमड़ रही है,प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस भर्ती की जैसे ही सूचना जारी की गई। वैसे ही तहसील में इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को लेकर युवाओं का पहुंचना जारी हो गया। पिछले 15 दिनों में तकरीबन चार हजार से ज्यादा आवेदन सदर तहसील में आ चुके हैं। लेखपाल की रिपोर्ट व अभिलेखों की पड़ताल के साथ शुरुआती दौर में कुछ विलंब हुआ, लेकिन शासन के निर्देश पर तेजी से आवेदकों को प्रमाण पत्र मुहैया कराने का काम शुरू किया गया,स्थिति यह है कि रोजाना 150 से ज्यादा अभ्यर्थी सदर तहसील पहुंच रहे है। एक सप्ताह के अंदर उन्हें यह प्रमाण पत्र मुहैया कराया जा रहा है वहीं देरी न हो इस संबंध में उच्चाधिकारियों की ओर से रोजाना की अपडेट भी ली जा रही है अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पाने में दिक्कत न हो इसे लेकर तहसीलवार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं पुलिस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि को देखते हुए तेजी से प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कहा गया है किसी भी हालत में लेटलतीफी न हो इस संबंध में सजग किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने