आज जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन में विश्व ब्रेल दिवस यानी लुईस ब्रेल का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया कार्यक्रम के शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा आर गोपाल व कार्यकारिणी निदेशक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं आईटीएम विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य श्री अवनीश कुमार मिश्र ने द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया श्री अवनीश कुमार मिश्र ने बताया की आज से युग में दिव्यांग (दृष्टि बाधित) नेत्रहीन लोगों की पढ़ने-लिखने में मदद करने वाली 'ब्रेल लिपि' के आविष्कारक लुई ब्रेल जी नेत्रहीन होने का मतलब यह नहीं कि दुनिया खत्म हो गई। इसका मतलब सिर्फ इतना है कि दृष्टिबाधित लोगों को चीजों को अलग तरह से करना होगा।
"लुई ब्रेल ने कहा, ब्रेल ज्ञान है, और ज्ञान शक्ति है।"
कार्यक्रम के दौरान आईटीएम के उप निदेशक श्री डीके सिंह एवं अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र ने आज के विशेष दिवस के महत्व पे प्रकाश डालते हुए लुईस ब्रेल के अविष्कार के बारे में बताया की ब्रेल लिपि दृष्टि बाधित लोगों के लिए शिक्षा, लिखित संचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अहम साधन है।
उप निदेशक श्री डीके सिंह ने आज के दिवस पे श्लोगन बोलते हुए सभी बात कह दी उप निदेशक के नारा ने सबके दिल को छू लिया।
दिव्यांगों का करो सम्मान,
इससे ही बनेगा देश महान,
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे संस्थान के कुलसचिव प्रो अमित कुमार श्रीवास्तव,शाहबाज़ अहमद,सीओई अमित कौशल, वीके पटेल, अभय कुमार चौधरी,श्याम सुंदर गुप्ता,दिनदयाल गुप्ता, फ़ार्मेसी प्राचार्य डा मनीष कुमार श्रीवास्तव, श्री सुशील कुमार मिश्र,डा धीरेंद्र प्रताप सिंह, डीपीएस प्राचार्य अवंतिका श्रीवास्तव,दुर्गावती यादव, प्राचार्य श्री आरबी सिंह,श्री संजय कुमार,राहुल चौधरी,सतीश कुमार,हरेंद्र मिश्र एवं सभी छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know