बलदेव| कड़ाके की ठंड में प्रभु श्री राम मंदिर की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे ब्रज क्षेत्र में खुशी की लहर है|
रविवार को कड़ाके की ठंड के बीच ग्राम पटलौनी में भक्तों द्वारा अपने आराध्य प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र एवम पीले अक्षत घर - घर बांटे गए शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला,पुरुष तथा बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया|
भव्य शोभायात्रा में प्रभु श्री राम के छाया चित्र के साथ डीजे पर राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी पर गाना बजाया गया तथा भगवा रंग के झंडे लेकर अपने आराध्य प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए गए | शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया|
शोभा यात्रा के दौरान ग्राम प्रधान लाखन सिंह,पूर्व प्रधान मोहन सिंह चौधरी, सुभाष चौधरी, नंद किशोर चौधरी, कोमल सिंह चौधरी,नरेंद्र चौधरी ,राहुल चौधरी,ऋषि कुमार मिश्रा,राजा सोनी, पूरन सोनी, रुस्तम चौधरी, हरिओम बाबा,डीपी गौतम, ओम प्रकाश गौतम,चंद्रपाल गौतम,प्रेम गौतम,मुरारी लाल गौतम,विनय गौतम,राम गोपाल गौतम, जीते गौतम,देवदत्त गौतम, रनवीर गौतम, अंकित गौतम, ज्ञानेंद्र गौतम,संजय गौतम,पूरन सोनी,भोला सेठ,काना सेठ,आर्यन,कार्तिक,सिब्बू,गर्वित,दीना नेता,कुंवर सिंह,किशन सिंह,पंकज गौतम आदि ग्रामवासीमौजूद रहे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know