जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए आजम खान

जौनपुर। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आजम खान एडवोकेट का रुतबा बढ़ाते हुए पार्टी सुप्रीमो के निर्देश पर उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया।
        
ज्ञातव्य है कि श्री खान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी लोगों में एक हैं जनपद के खुटहन विकासखंड के गभीरन गांव निवासी हैं और समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता के साथ-साथ अधिवक्ता भी हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय व इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हैं अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इन्होंने समाजवादी पार्टी से शुरू किया और आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में स्थापित हुए प्रखर वक्ता के साथ-साथ अच्छे नीति निर्धारक भी हैं। श्री खान के राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित होते ही जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों का ताता लग गया।
         
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जौनपुर राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव “ललई, पूर्व विधायक राज नारायन बिंद , केराकत विधायक तूफ़ानी सरोज, जफ़राबाद चेयरमैन डॉक्टर सरफ़राज़ ख़ान, वरिष्ठ नेता हेसामुद्दीन शाह, ईशा फ़ारूक़ी, गजराज यादव, संजय सरोज, जितेंद्र यादव, रतन साहू (भाई जी), गप्पू मौर्य, अज़ीज़ फ़रीदी, कमाल आज़मी इत्यादि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने