*खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास को भी बढ़ाता है - डीएम*
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत स्पोर्ट स्टेडियम में जनपद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान उन्होंने बालक बालिकाओं की 100 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी का हौसला अफजाई किया।
उन्होंने कहा की सभी खेल भावना के साथ खेलो में प्रतिभाग करें।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा की यह प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखरेगी तथा बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। खेल का जीवन में अहम योगदान होता है, खेल शारीरिक क्षमता के साथ मानसिक क्षमता को भी बढ़ता है। उन्होंने कहा ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ग्रामीण परिवेश के खेल प्रतिभाओं को आगे लाना होगा।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी वह अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know