संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा:- अध्यक्षता श्रीमान् कैलाशजी सुधार सरपंच ग्रा.प. साड़ोली, विशिष्ट अतिथि श्री भवानी सिंह चौहान. श्री मान सिंह चौहान, श्री श्रवणजी प्रजापत, संरक्षक, PEE० साडोली श्री शैतान सिंहजी खींची का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम की शुरुआत "मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर की गई। पधारे हुन् अतिथियों का स्वागत साफा माला, तिलक द्वारा किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतीक 'कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। आामात्याहों हारा प्रोत्साहन स्वरुप बालिकामों को पुरस्कार, प्रवास्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ में भामाशाहों का सम्मान प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया । उद्बोधन स्वरूप अध्यक्ष महोदय द्वारा बालिकाओं को आगे बढने की प्रेरणा स्वरूप ओजस्वी वाणी से सम्बोधित किया साथ में नरेशजी पुरोहित. हिम्मतजी रावल द्वारा भी सम्बोधन किया गया प्रधानाचार्य महोदया द्वारा सत्र वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पधारे हुए भामाशाहों, अभिभावक गण. माताओ बहनों, का आभार व्यक्त किया। समारोह में भारी संख्या में नारी शक्ति भी उपस्थित थी। समारोह मैं आमाशाह हडमत सिंह आाढा. शिवलाल गेहलोत विद्यालय स्टाफ प्रधानान्चार्य विद्या सिंगल, अध्या. श्री रामाराम लुटाए, श्री पुरतुराज गुरू दिनेश कुमारमीणा, प्रवीण कुमार बौहान, प्रवीण कुमार देवासी. मन्ताफ हुसैन श्रीमती ममता गुर्जर, स्नेहलना मीणा, दीपिका नौलखा ; सुश्री किरण रानी. हेमलता दहिया. सुशीला चंसकुमारी झाकड, मंच संन्चालन विक्रम कुमार गर्ग द्वारा किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने