औरैया // बिधूना तहसील परिसर में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई बिधूना तहसील सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय ने नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री समीम अख्तर, कोषाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, उपाध्यक्ष श्यामवीर सिंह, नितिन पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तफा हुसैन, संयुक्त मंत्री पवन राजपूत, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय महेश प्रजापति, संयुक्त प्रकाशन नीरज कठेरिया समेत अन्य पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि बार व बेंच के संबंध हमेशा मधुर रहने चाहिए। बार व बेंच के छोटे-छोटे मामले आपस में ही बैठकर निस्तारित कर लेने चाहिए। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिवीजन बिधूना के शमशुल रहमान, नायब तहसीलदार पीयूष शाहू समेत तहसील के समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने