राजकुमार गुप्ता
मथुरा।भारतीय किसान यूनियन चढूनी के सभी जिलाध्यक्षों ने नो सूत्रीय मांगो को लेकर अपने अपने जनपदों में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी को उनके कार्यालय पर ज्ञापन सोपा जिसमे गन्ने का 450 रुपए मूल्य निजी अस्पतालों में 200 रुपए फीस और दवाइयों के साल्ट लिखने निजी स्कूलों में NCERT सेलेब्स की किताबे लगाने व फीस यूरिया की 45 kg की दुबारा से पेकिंग किसान को उपलब्ध हो आवारा गोवंशों की धरपकड़ गन्ने का 14 दिनों में भुगतान या ब्याज और हिट एंड रन कानून की वापसी के लिए ज्ञापन सोपा जिसमे स्थानीय मुद्दों को एक सप्ताह में प्रशासन सुलझाए यदि नही सुलझाए तो ज्ञापन नही अनिश्चित कालीन धरना लगेगा आज पूरे उत्तर प्रदेश में हर जनपद में bku चढूनी ने सैंकड़ों की तादात में जिला मुख्यालय को घेरा और अपना दम खम दिखाया बुलंदशहर में प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी नवनियुक्त एनसीआर अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने मिल कर बड़ी संख्या में उपस्थिति दिखाई प्रशासन हलकान रहा और सरदार गुरनाम सिंह चढूनी का एक एक सिपाही भरी ठंडी में भी जोश और खरोश से लबालब दिखाई दिया जय जवान जय किसान
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know