जौनपुर। पड़ोसी के घर में घुसकर मनबढ़ो ने बृद्ध सहित सात को पीटा

दो की हालत गंभीर, बीएचयू रेफर

खुटहन,जौनपुर। भटपुरा गांव में सोमवार की शाम लगभग आठ बजे नशे में धुत होकर गाली दे रहे ब्यक्ति को मना करना पड़ोसी पर भारी पड़ गया। आठ की संख्या में पहुंचे मनबढ़ो ने घर में घुसकर वयोवृद्ध सहित सात लोगों को लाठी डंडा व धारदार हथियारों से वार कर घायल कर दिया। आरोप है कि मनबढ़ो ने महिलाओं के गले से दो सोने की चेन और चार मोबाइल छीन लिया।

जिसमें बृद्ध व उसके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला चिकित्सालय से बीएचयू रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर भाग गए। गांव निवासी राजेश कुमार बिंद का आरोप है कि वह शाम को खाना खाकर बिस्तर पर सो रहा था। तभी पड़ोसी अरविंद बिंद नशे में धुत होकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। मना करने पर घर की तरफ गया। कुछ देर बाद उसके अलावा सात और लोग लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच बिस्तर पर सो रहे 80 वर्षीय धनई बिंद,इनके पुत्र राजेश, धर्मेंद्र, पौत्र अभिषेक, अमित, बृद्ध पत्नी कैलाशी और पुत्र बधू अनीता पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। धनई और धर्मेंद्र की गंभीर हालत देख उन्हें जिला चिकित्सालय से बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। यह भी आरोप है कि मारने पीटने के बाद मनबढ़ो ने चार मोबाइल व दो सोने की चेन छीन लिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल शुरू कर दिया है आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने