औरैया // ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग के कुल दो दर्जन सचिव एक ही ब्लॉक में वर्षों से जमे हैं। इसी तरह कई सचिव ऐसे हैं जो एक ही ग्राम पंचायत में तीन साल से अधिक समय गुजार चुके हैं,सेटिंग में माहिर होने के चलते उनको यहां से हटाया नहीं जा सका, लेकिन अब शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सुध लेना शुरू किया है ब्लाकों से इन कर्मियों की सूची तलब की गई है। अब इन्हें इधर से उधर किया जाएगा ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग में वर्तमान समय में 50 ग्राम विकास अधिकारी हैं वहीं 46 ग्राम पंचायत अधिकारी हैं दो दर्जन के करीब कर्मचारी वर्षों से एक ही ब्लाक में तैनात हैं इसके अलावा वहीं कुछ ने तो एक ही ग्राम पंचायत में डेरा जमा रखा है। शासन के निर्देशों के तहत इन कर्मियों को अब ब्लाक स्तर पर इधर से उधर किया जाएगा। वर्षों से एक ही जगह टिके होने की वजह से अनियमितता की शिकायतें भी बढ़ती है तबादले होने से काफी कुछ अनियमितताएं कम होती है। अब इन कर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से प्रत्येक ब्लाक से इन कर्मियों की सूची तलब की गई है। वहीं डीपीआरओ कार्यालय से भी तैनाती के संबंध में ब्योरा तलब किया गया है पारदर्शी ढंग से विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जाए इसे लेकर तबादले की जल्द कवायद देखने को मिलेगी सभी ब्लाकों में कुछ चुनिंदा सचिव आ गए हैं रडार पर गौशाला संचालन से लेकर निर्माण, विकास कार्यों में लापरवाही, पंचायत भवनों के निर्माण में हो रही कोताही समेत ठंडे बस्ते में पड़े कार्यों को लेकर जिला स्तर पर प्रत्येक पंचायत की समीक्षा शुरू कराई गई है इसमें कई सचिवों की लापरवाही सामने आ चुकी है पाता समेत एक अन्य पंचायत के सचिवों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है अब इस दिशा में और पारदर्शिता व कार्यों के बेहतर संचालन को लेकर फेरबदल की तरकीब आजमाई जाएगी तीन साल की तैनाती के मानक को अब ब्लाक स्तर पर जांचना शुरू किया गया है। फरवरी माह तक सचिवों को इधर से उधर करने का काम भी पूरा हो जाने की उम्मीद है वही इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि प्रत्येक ब्लाक के खंड विकास अधिकारियों से सचिवों की तैनाती के संबंध में पूरा ब्योरा मांगा गया है ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक में तैनाती के वर्ष वार सचिवों को छाटा जा रहा है वर्षों से एक जगह टिके कर्मियों को तबादले के दायरे में लाया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने