संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- संस्थाप्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में प्रार्थना सभा में विभागीय निर्देशानुसार नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के उपयोग न करने तथा इस हेतु समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली गयी। जिसमें संस्था प्रधान के निर्देशन में प्रार्थना प्रभारी खुशवंत कुमार माली ने शपथ ग्रहण करवाया तथा सभी शिक्षकगण व छात्रों ने शपथ ली। साथ विद्यालय स्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन गतिविधि प्रभारी निर्मला कोली द्वारा करवाया गया। जिसमें रचनात्मक अभिव्यक्ति के तहत निबंध लेखन, कविता पाठ व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिणाम स्वरूप सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में हितेश कुमार गेहलोत व छात्रा के रूप में दिक्षीता कुमारी कक्षा 11 रहे। दोनों विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री में सहभागिता करेंगे। प्रमाचार्य ने छात्रो को कठिन परिश्रम द्वारा आगे बढ़ने व सफलता प्राप्त करने हेतु मूलमंत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उप्रधानाचार्य जितेन्द्र रावल, रामसिंह सैनी तथा राकेश कुमार सोलंकी, हीरालाल दहिया, खीमसिंह, मुकेश कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know