जौनपुर। निकाला नायाब तरीका,मतदाता होगें चाचा चैधरी के माध्यम से जागरूक
जौनपुर। चाचा चैधरी और साबू की कॉमिक्स अब लोकसभा चुनाव में ये कॉमिक्स मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक, प्रेरित व रिझाने का काम करेगी। चुनाव आयोग से प्राप्त, चाचा चैधरी और चुनावी दंगल शीर्षक की कॉमिक्स को एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जारी किया गया।
इस कामिक्स के माध्यम से लोगों को विशेषकर युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शिक्षित, प्रेरित और प्रोत्साहित किया जायेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने स्वीप योजना के तहत चाचा चैधरी और चुनावी दंगल नाम से एक कॉमिक्स जारी की है। 56 पेज की इस कॉमिक्स में छोटी-छोटी 10 कहानियां दी गई हैं। ये कहानियां हर मतदाता वर्ग को जागरुक करने के उद्देश्य से दी गई हैं, ताकि सभी लोग जागरुक हो और मतदान करें। इस कामिक्स में हर वर्ग के वोटरों को ध्यान में रखकर 10 अलग-अलग कहानियां चाचा चैधरी और न्यू वोटर, बनें स्मार्ट वोटर, महिला मतदाता की भागीदारी, चुनावी हेराफेरी, थर्ड जेंडर वोटर अवेयरनेस आईकॉन, अपने उम्मीदवार को जानो एप, पोस्टल वोटर, हर वोट है जरूरी, चुनाव में हमले की साजिश व चाचा चैधरी ओर अपना बहुमूल्य वोट शामिल की गईं है। कॉमिक्स में बेहद रोचक अंदाज में चाचा चैधरी और साबू लोगों को मतदाता बनने, प्रलोभन में न आने, मतदान करने आदि के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से इस कामिक्स का प्रचार प्रसार करने व स्वयं बच्चों व युवाओं को पढ़ने के लिए अपील किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know