बलरामपुर //जनपद मुख्यालय के बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर मे बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ अंतरसदन प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ।
बुधवार को विद्यालय के चार सदनो सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद, रविन्द्र नाथ टैगोर सदन,स्वामी विवेकानंद के छात्र छात्राओ के मध्य रंगोली, कला और मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
*मेंहदी प्रतियोगता* सीनियर वर्ग में शाइस्ता खान सुभाष सदन की प्रथम, शालिनी सोनी सुभाष सदन और नुसरत जहाँ टैगोर सदन की द्वितीय स्थान तथा आयुषी चंद्रशेखर सदन की तृतीय स्थान पर रहीं । जूनियर वर्ग में इंशा अशरफ विवेकानंद सदन की प्रथम, दीप्ति गुप्ता सुभाष सदन द्वितीय और अलीना अहमद सुभाष सदन की तृतीय स्थान पर रही।
जिसमे जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
*रंगोली प्रतियोगीता* सीनियर वर्ग में गरिमा सिंह सुभाष सदन की प्रथम स्थान, मनीशा वर्मा चंद्रशेखर सदन द्वितीय स्थान और दिशा गुप्ता टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहीं।
जूनियर वर्ग में शशि तिवारी विवेकानंद सदन की प्रथम, दिया सुभाष सदन द्वितीय स्थानऔर दिव्यांशी चंद्रशेखर सदन तृतीय स्थान पर रही।
*कला प्रतियोगीता* - सीनियर वर्ग- मे अंशी सिंह सुभाष सदन की प्रथम स्थान, स्मिता श्रीवास्तव विवेकानंद सदन की द्वितीय स्थान और विनीता चौधरी टैगोर सदन की तृतीय स्थान पर रहींlजूनियर वर्ग में सौम्या मिश्रा टैगोर सदन की प्रथम, रिया विवेकानंद सदन की द्वितीय और रिजा फातिमा चंद्रशेखर सदन तृतीय स्थान पर रहीं ला
प्राइमरी वर्ग में सिमैया बिन जाकिर टैगोर सदन की प्रथम, हेमा कश्यप सुभाष सदन की द्वितीय तथा दिव्यांश कुमार टैगोर सदन के तृतीय स्थान पर रहे।
श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, श्वेता तुलिस्यांन और शिल्पी गुप्ता निर्णायक के रूप में रहीं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 10 बजे माँ सरस्वती वंदना के साथ हुआ.
विद्यालय प्रधानचार्य हेमंत कुमार तिवारी, डा शुचिता चौहान,भुनेश्वर प्रसाद पाण्डेय अर्चना श्रीवास्तव सहित चारो सदन के हाउस इंचार्ज शिक्षक शिक्षिकायें और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति पांडेय, श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती भारती सिंह, श्रीमती मंजु मिश्रा, श्रीमती गरिमा सिंह आदि का सहयोग रहा। साथ ही श्रीमती तृप्ति पांडेय, श्रीमती प्रदीपति जौहरी, श्री उमेश चंद्र तिवारी, श्री पारस नाथ, श्री जे. पी.शुक्ल, श्री एस. पी. शुक्ल, श्री अनिल मिश्र, श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री अरुण श्रीवास्तव, श्री इतवारी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
विजेताओ को 12जनवरी को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे सम्मनित किया जायेगा
कल सांय 5बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know