मथुरा ।मांट,राजकीय महाविद्यालय मांट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीन दयाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना टीम के साथ मिलकर मतदाता पंजीकरण जागरूकता एवं अभिवृद्धि के लिए अपनाए जाने वाले विभिन्न आयामों का अध्ययन विषय पर किए गए लघु-शोध प्रबंध के विमोचन पर राजकीय महाविद्यालय मांट की छात्राओं- विजयलक्ष्मी (एम. ए. सेम. प्रथम), चंचल (एम. ए. सेम. प्रथम), दीक्षा (एम. ए. सेम. प्रथम) गरिमा (एम. ए. सेम. प्रथम), संजना (एम. ए. सेम. प्रथम), रीना (एम. ए. सेम. प्रथम) एवं लक्ष्मी (बी ए. सेमेस्टर पंचम) को एडी एम (वित्त) ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. शोध-प्रबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम में सहयोग देने वाली इन छात्राओं को 24 जनवरी 2024 को जिला अधिकारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. पंजीकरण अभिवृद्धि के लिए शोध-प्रबंध प्रो0 (डॉ0)पल्लवी सिंह के निर्देशन में पूरा किया गया. यह शोध कार्य मांट तहसील के 12 गांव- जावरा, नगला बिंदा, गढ़ी बिहारी, डागोली, नगला सुदामा, नंद-नगरिया, मांट मूला, मांट राजा, नगला हरदयाल, बालकिशन गढ़ी तथा नसीटी में पूरा किया गया. इन गांव में शोध कार्य (2020-2) से पहले महिला मतदाताओं का प्रतिशत बहुत कम था. शोध कार्य में नुक्कड़ नाटक, व्याख्यान माला, गीतमाला, काव्य गोष्ठी, रैली, दिवस आयोजन, प्रतियोगिता आयोजन एवं विभिन्न रचनात्मक सामग्रियों का प्रयोग किया गया जिसमें प्रश्नोत्तरी, साक्षात्कार, ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, अनुपयुक्त सामग्री, कार्यक्रम में व्यक्तिगत उपस्थिति आदि माध्यम प्रयुक्त किए गए. मतदाता अभिवृद्धि के लिए किए गए लघु शोध-प्रबंध को राज्य निर्वाचन आयुक्त तथा भारत निर्वाचन आयोग के लिए भेजा जाएगा.।
मतदान पर शोध प्रबंध विमोचन पर राजकीय महाविद्यालय, मांट की छात्राएं हुई पुरस्कृत
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know