जौनपुर। पशु मेले में हुआ पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सुइथाकला, जौनपुर। विकासखण्ड के खेतापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के साथ ही पशुओं का स्वास्थ परीक्षण, टीकाकरण के साथ ही उपचार व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
शासन की मंशा के अनुरूप रविवार को प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डा आलोक सिंह पालीवाल के नेतृत्व में उक्त मेले का आयोजन खेतापुर गांव में हुआ। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ वरिष्ठ ग्रामवासी व पशुपालक मार्कण्डेय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया। जिसमें छोटे बड़े कुल 403 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए टीकाकरण और निःशुल्क दवा वितरण का कार्य किया गया। पशु मेले में आए हुए पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए पशु चिकित्सकाधिकारी डा.आलोक सिंह पालीवाल द्वारा सर्दियों के मौसम में पशुपालकों को अपने पशुओं की देखरेख के बारे में जानकारी देते हुए पशु बीमा,बांझपन,पशुओं में कृमि जनित रोग सम्बन्धी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर फार्मासिस्ट अरबिन्द कुमार तथा पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह तथा उपेन्द्र कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी समेत पशुपालक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know