संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज के खेल मैदान में 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भावरी सरपंच महोदया मगनी देवी, विशिष्ट अतिथि उप तहसीलदार नारायण राम देवासी ,थाना अधिकारी कमल सिंह, समाजसेवी परवीना बानो, सरगा माता टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दिनेश कुमार परिहार, सरगा माता टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष भंवरलाल ,सरगा माता टैक्सी यूनियन सचिव रशीद खान, भामाशाह वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामलाल पटेल, अध्यापक चुनाराम ,कल्याण समाजी माली शुभम इलेक्ट्रिकस  ,दिलीप पुखराजजी गोयल ड्रोली फ्रुट ,शंकर लालजी वनाजी ब्रदर्स डेकोरेशन ,
रा बा उ मा विद्यालय सरूपगंज के प्रधानाचार्य भरत कुमार पुरोहित तथा अध्यक्षता रा उ मा विद्यालय सरूपगंज के प्रधानाचार्य भगवाना राम मीणा द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि सरपंच महोदया मगनी देवी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
फिर स्थानीय खेल मैदान में  वरिष्ठ अध्यापक राम लाल पटेल के निर्देशन में  मार्चपास्ट एवम् व्यायाम का कार्यक्रम भी हुआ। उसके बाद विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया नियमों का पालन करने, देशभक्ति  व संवैधानिक मूल्यों को सुरक्षित रखने हेतु विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । प्रधानाचार्य भगवानाराम मीणा ने अपने भाषण में कहा कि अनुशासित व्यक्ति राष्ट्र की धरोहर है। उप तहसीलदार नारायण राम देवासी ने बताया कि हमें वीर शहीदों से प्रेरणा लेते हुए देश के लिए हर समय कुर्बानी देने को तैयार रहना चाहिए व विकसित भारत हेतु सभी को मिलकर  कार्य करने हेतु  प्रेरित किया ।  थानाधिकारी कमलसिंह ने युवाओं को नशे से दूर एवम् सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उपप्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार माली ने संविधान के नियमों का पालन करने एवम् स्थानीय लोगों से क्षेत्र के विकास में सहयोग की अपील की।
व्याख्याता प्रताप राम प्रजापत द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क में वर्णित 11मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया गया।
इस अवसर पर भामाशाहों का सम्मान किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक भूपेंद्र कुमार पुरोहित व मंतोष कुमार द्वारा किया गया। 
इस अवसर विकसित भारत अधिकतम पंजीयन करने पर नेहा पाराशर व विवेक कुमार तथा सफाई व्यवस्था में सराहनीय कार्य   करने के लिए पंचायत अस्थायी कर्मचारी शंकर लाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, पत्रकार ,राउमावि सरूपगंज के शिक्षकगण ,राबाउमावि सरूपगंज 
के शिक्षकगण एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने