मथुरा।राधाकुंड। गोपीनाथ बाजार स्थित हनुमान जी मंदिर में वार्षिक महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार सुबह हनुमान जी के सनमुख रामचरितमानस पाठ से शुभारंभ हुआ। रविवार को छप्पन भोग व फूल बंगले का आयोजन किया जाएगा। 15 जनवरी को खिचड़ी प्रसाद वितरण होगा। स्थानीय लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर रामचरितमानस पाठ में भाग लिया। पूरा परिसर सीताराम और हनुमान जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। यह महोत्सव छठवां है। हनुमान सेवा समिति इस आयोजन को करती है। 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सोनू कौशिक, इंद्रभूषण जोशी, संजय खंडेलवाल, प्रिया शुक्ला, संदीप कौशिक, राजू खंडेलवाल ,मोहित ,छोटू शर्मा , राम कौशिक ,विष्णु ,सौरभ पचौरी, गोविंद रावत, नंदकिशोर, भूरा गोस्वामी, राधे कौशिक, ऋषभ गोस्वामी, चंदू देशला, गणेश ,तेजवीर ,राजू खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
हनुमान मंदिर पर रामचरितमानस पाठ शुरू, फूल बंगला छप्पन भोग रविवार को
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know