मथुरा।मांट,राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदान संबंधी पेंटिंग, स्लोगन, भाषण, मेहंदी, तथा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उसके बाद मतदान संबंधी रैली का आयोजन किया गया जो मांट राजा तथा मांट मूला से तहसील प्रांगण पहुंची. वहां ए डी एम ( वित्त एवं राजस्व) योगानंद, मांट एसडीएम प्रीति जैन ने राजकीय महाविद्यालय मांट की एन एस एस टीम द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए किया जा रहे प्रयासों की सराहना की. भाषण प्रतियोगिता में चंचल कुमारी (एम ए प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, मोहनी शर्मा ( बीए प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय तथा रिया (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रंगोली प्रतियोगिता में नीतू ( बीए प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, चंचल (एम ए प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय, तथा रीना (एम ए प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्लोगन प्रतियोगिता में रीना कुमारी (एम ए प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, लक्ष्मी (एम ए पंचम सेमेस्टर) द्वितीय तथा संजना (एम ए प्रथम सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहे. मेहंदी प्रतियोगिता में शीतल (बीए प्रथम सेमेस्टर) प्रथम, लक्ष्मी (बी ए पंचम सेमेस्टर) द्वितीय, तथा गुनगुन बीए तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में गुनगुन (बीए तृतीय सेमेस्ट) प्रथम, सोनिया (बी एससी प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय तथा रीना कुमारी (एम ए प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 मीनाक्षी बाजपेई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दीन दयाल ने प्रतियोगिता में विजई छात्राओं को बधाई दी तथा अन्य छात्राओं को आगामी प्रतियोगिताओं में तैयारी से भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know