जौनपुर। रैन बसेरो का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने ठण्ड को देखते हुए जिला अस्पताल व जौनपुर जंक्शन पर बनाये गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में प्रवास कर रहे खेतासराय निवासी राजकरण ने रैन बसेरे में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी दिया। राज करण ने बताया कि यहां पर खाना एवं रजाई समय से मिल रहा है। यहाँ किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। इसके अलावा उन्होंने अन्य आश्रितों से भी रैन बसेरे में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ पुंडीर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know