मथुरा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा भारत के ग्रह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र द्वारा एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमे जिला अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा अवगत कराया गया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर गीता रानी को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मुहिम का हिस्सा होने के कारण मुंबई से उनके व्हाटअप नंबर पर आतंकवादी संगठन से प्रभावित जेहादी मानसिकता वाले व्यक्ति ने अंजाम भुगतने की सांकेतिक भाषा में चेतावनी वीडियो कॉल के माध्यम से दी। अखिल भारत हिन्दू महासभा मथुरा द्वारा अमित शाह ग्रह मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डाक्टर गीता रानी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराते हुए इस आतंकवादी संगठन के सदस्य को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले की जांच कराने की मांग की। पूर्व मैं भी कई हिंदूवादी विचारधारा के कार्यकर्ताओं को धमकियां मिलती रही है। और उनके परिणाम भी गंभीर हुए हैं अतः इस घटना को हल्के में ना लेते हुए तुरंत कार्यवाही का आदेश पारित कर कार्यवाही सुनस्चित कराएं। डाक्टर गीता रानी अखिल भारत हिन्दू महासभा के साथ साथ विश्व हिंदू महासंघ और अखंड भारत फौज के साथ शांति पूर्ण तरीके से सावरकर जी और डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए हुए मार्ग पर देश सेवा मैं निरंतर लगी हुई है। अखिल भारत हिन्दू महासभा मथुरा आपसे आग्रह करता है कि इस घटना को हल्के में ना लिया जाय क्योंकि सर्व विदित है कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी और करणी सेना और देश के बड़े हिंदूवादी नेताओं को भी इसी तरह धमकी देकर मौत के घाट उतार दिया।
हमें आशा है कि आप हमारे निवेदन को स्वीकार करते हुए शीघ्र उचित कार्यवाही का आदेश पारित करेगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know